 
                            
                        "पहलगाम हमले पर कांग्रेस की चुप्पी की सलाह: सुरक्षा समिति बैठक समाप्त, ओवैसी बोले- आतंकी फैला रहे सांप्रदायिक जहर"
दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक हलचल नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच पीएम आवास में 40 मिनट तक मीटिंग हुई।
उधर, रक्षा मामलों की संसदीय स्थायी समिति की पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में हुई बैठक एक घंटे चली। इसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए। इस बीच, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज बुलाए गए विशेष सत्र में पहलगाम में मारे गए टूरिस्टों को श्रद्धांजलि दी गई।
AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने छत्रपति संभाजीनगर में पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा आतंकी हिंदू और मुसलमानों के बीच झगड़े कराना चाहते हैं। गैर-मुस्लिम हमारे भाई-बहनों का मारने का एजेंडा एक ही था, वे (आतंकी) चाहते थे कि कोई गैर-मुस्लिम कश्मीर न आ सके। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी।
पहलगाम हमले से जुड़े 3 बड़े अपडेट्स
- पहलगाम अटैक की रिपोर्टिंग को लेकर केंद्र ने 17 पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल्स पर बैन लगा दिया। इनमें क्रिकेटर शोएब अख्तर, डॉन न्यूज, समा टीवी और जिओ न्यूज शामिल हैं। सरकार का कहना है कि ये चैनल्स भारत और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी और भ्रामक खबरें चला रहे हैं।
- केंद्र ने BBC को चेतावनी। दरअसल, पहलगाम हमले की रिपोर्टिंग के दौरान BBC आतंकवादियों को उग्रवादी बता रहा था। सरकार ने यह कार्रवाई गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद की है।
- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 15 ठिकानों पर रेड की है। सूत्रों ने बताया कि ये रेड उन आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई है, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले (PoK) से ऑपरेट कर रहे हैं और इनके लिंक पहलगाम अटैक से जुड़े हैं।